चिन्ता व्यक्ति को जीवन का आनंद नहीं लेने देती। सुख दुख जीवन का हिस्सा हैं ,पर हम दुःखो के भय से या विपत्तियों के आने पर चिन्ता हम पर इस प्रकार हावी हो जाती है कि हम विपत्तियों से निकलने का मार्ग ढूंढ ही नहीं पाते। अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखक डेल कार्नेगी की ये रचना हमें इन्हीं चिंताओ को दूर करने के नुस्खे बताती है। यह पुस्तक सुख शांति से जीने के प्रेक्टिस नुस्खे बताती है जैसे चिंताओ के मूलभूत कारण को पहचानने की कला,चिंता की स्थितियों को जीतना, सुख शांति का मानसिक दृष्टिकोण विकसित करना। थकान और चिन्ता से बचने के छः तरीके, जिन्होंने चिंताओ पर विजय पाई,उन व्यक्तियों के सुझाव आदि पुस्तक को विलक्षण बनाते हैं।
vickyurs –
चिन्ता व्यक्ति को जीवन का आनंद नहीं लेने देती। सुख दुख जीवन का हिस्सा हैं ,पर हम दुःखो के भय से या विपत्तियों के आने पर चिन्ता हम पर इस प्रकार हावी हो जाती है कि हम विपत्तियों से निकलने का मार्ग ढूंढ ही नहीं पाते। अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखक डेल कार्नेगी की ये रचना हमें इन्हीं चिंताओ को दूर करने के नुस्खे बताती है। यह पुस्तक सुख शांति से जीने के प्रेक्टिस नुस्खे बताती है जैसे चिंताओ के मूलभूत कारण को पहचानने की कला,चिंता की स्थितियों को जीतना, सुख शांति का मानसिक दृष्टिकोण विकसित करना। थकान और चिन्ता से बचने के छः तरीके, जिन्होंने चिंताओ पर विजय पाई,उन व्यक्तियों के सुझाव आदि पुस्तक को विलक्षण बनाते हैं।