लॉटरी। मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचित यह कहानी एक स्कूल टीचर के दृष्टिकोण से बताई जाती हैं। कहानी के पात्र है स्कूल टीचर, स्कूल टीचर के मित्र विक्रम एवम विक्रम का परिवार। इस कहानी से भी कई स्कूल की यादें जुड़ी है, एक बार नाटक मे भाग लेते हुए मैंने भी इस कहानी के एक पत्र झांककर बाबा का किरदार निभाया था।
जैसा इस कहानी का नाम है, लॉटरी का इनाम होता है एक लाख रुपए। हास्य एवं प्रेरणा से भरपूर यह कहानी कैसे आज के जमाने मे पैसे की वजह से आपसी रंजिश तथा परिवार के रिश्तों का बिगड़ना दर्शाती है।
जरूर पढ़ें।
Rated 5 out of 5
Naglash –
प्रेमचंद जी ने बड़ी खूबसूरती से इस कहानी को लिखा है ,आपको इसमे प्रेरणा भी मिलती है और हास्य भी, ये एक टीचर की कहानी है और 1 लाख की लॉटरी के ऊपर है,पैसे की वजह से कैसे हर रिश्ता बिगड़ सकता है वो दिखाया गया है
shivammathers –
लॉटरी। मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचित यह कहानी एक स्कूल टीचर के दृष्टिकोण से बताई जाती हैं। कहानी के पात्र है स्कूल टीचर, स्कूल टीचर के मित्र विक्रम एवम विक्रम का परिवार। इस कहानी से भी कई स्कूल की यादें जुड़ी है, एक बार नाटक मे भाग लेते हुए मैंने भी इस कहानी के एक पत्र झांककर बाबा का किरदार निभाया था।
जैसा इस कहानी का नाम है, लॉटरी का इनाम होता है एक लाख रुपए। हास्य एवं प्रेरणा से भरपूर यह कहानी कैसे आज के जमाने मे पैसे की वजह से आपसी रंजिश तथा परिवार के रिश्तों का बिगड़ना दर्शाती है।
जरूर पढ़ें।
Naglash –
प्रेमचंद जी ने बड़ी खूबसूरती से इस कहानी को लिखा है ,आपको इसमे प्रेरणा भी मिलती है और हास्य भी, ये एक टीचर की कहानी है और 1 लाख की लॉटरी के ऊपर है,पैसे की वजह से कैसे हर रिश्ता बिगड़ सकता है वो दिखाया गया है